Tuesday, 8 April 2014

Selfishness and Mission (Sevaa) contradict : Bharat Vedanta

The following article was mailed to me by Chiti Singh. The dialogue between lord Ram and Bharat represent the crux of indian philosophy and have been the source of inpiration for centuries. I thought to post it here on the even of Ram-Navami.

Bharat-Darshan

सो सुखु करमु धरमु जरि जाउ। जहँ न राम पद पंकज भाउ।  
जोगु कुजोगु ज्ञानु अग्यानु। जहँ नहीं राम पेम परधानू ।।



वह सुख, कर्म और धर्म जल-जाए या नष्ट हो जाए जो   राम के चरणकमलों के  ‘भाव’ से रहित है. अर्थात जिसमें ‘राम - भाव’ का अभाव है।   नहीं चाहिए मुझे ऐसा सुख, ऐसा कर्म एवं ना ही चाहिए मुझे ऐसा धर्म जिसमें ‘राम-प्रेम’ का अभाव है। ‘कुयोग’ ही है वह ‘योग’ जिसमें राम की प्रधानता  नहीं है, अज्ञान ही है वह ‘ज्ञान’ जिसका लक्ष्य  ‘राम-प्रेम’ नहीं है।

अर्थात : न केवल सुख, कर्म व धर्म अपितु ऐसा योग एवं ज्ञान भी मुझे नहीं चाहिए जो कि ‘राम’ से एवं उनके प्रेम से मुझे विमुख करता है।  सिद्धांत यह है कि सुख, धर्म , कर्म एवं ज्ञान राम से ही अपना सच्चा स्वरुप पाते हैं तथा  ये सब  राम - विहीन होने पर मिथ्या (निरर्थक या झूठे) ही नहीं अपितु विपरीत-प्रभाव वाले हो जाते हैं।  राम-विहीन होने पर सुख दुःख बन जाता है , कर्म कुकर्म बन जाता है, धर्म बन जाता है अधर्म , योग हो जाता है कुयोग तथा राम-विहीन ज्ञान का  ही तो नाम है विपरीत-ज्ञान या विपरीत-बुद्धि ।

इन दो पंक्तियों में (मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि)  भरत जी ने’  वेदांत का  निचोड़ कह डाला है। ‘एक’ ही  के आने से सब कुछ दिव्य तथा स्वरूपवत हो जाता है तथा उस एक ही के जाने से सब कुछ तुच्छ एवं विपरीत  हो जाता है ।  यही तो वेदांत है जिसे आपने अनेकों बार समझाने की कोशिश की है। राम-विहीन सुख,  कर्म धर्म योग ज्ञान  ही का नाम हैं दुःख, अधर्म, कुकर्म कुयोग एवं अज्ञान।  इतना ही नहीं  राम-भाव से ओतप्रोत दुःख , कुयोग, अधर्म , कुकर्म अज्ञान भी सुख योग सुकर्म एवं ज्ञान से भी बढ़ कर है।   भारत जी के अनुसार राम के बिना इन भावों एवं कर्मों को ना तो परिभाषित किया जा सकता या ना ही उनका अस्तित्व सिद्ध होता है।  


आगम निगम प्रसिद्ध पुराना। सेवाधरमु कठिन जगु जाना।  
स्वामि धरम स्वारथहि बिरोधु। बैरु अंध-प्रेमहि न प्रबोधू।।

वेद, शास्त्र और पुराणों में प्रसिद्ध है तथा यह जगत भी जनता है  कि - सेवाधर्म बड़ा ही  कठिन है। क्योंकि  स्वामिधर्म (स्वामी की सेवा का धर्म)  एवं  ‘स्वार्थ’ में विरोध है  अर्थात ये दोनों (सेवा एवं स्वार्थ ) एक साथ नहीं निभ सकते। इतना ही नहीं सेवा-धर्म एवं स्वार्थ के परिणाम भी विपरीत ही होते हैं।  स्वार्थ  से वैमनस्य एवं राग (प्रेमांधता) पैदा होते है   जबकि सेवा-धर्म से ज्ञान की प्राप्ति होती है।  

अथवा जैसे वैरी (वैमनस्य करने वाला)  एवं रागी (प्रेमान्ध) इन दोनों को कभी ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती इसी तरह स्वार्थी कभी सेवा-परायण नहीं हो सकता।  - ऐसा सिद्धांत है। तात्पर्य यह है कि सेवा का सम्पादन ज्ञान से होता है न कि स्वार्थ से।    

यदि इन चौपाई को ऊपर वाली चौपाइयों के साथ मेल करके देखा जाए तो मुझे बड़ा ही अद्भुत भाव जान पड़ता है. सेवा एवं मिशन का रहस्य बड़ी ही आसानी स्पष्ट हो जाता है।   आपने मुझे मानस की व्याख्या करते समय बताया था कि भरत वो व्यक्तित्व हैं जिनके वचनों का पालन करने के लिए राम भी तत्पर रहते हैं। आपने एक बार कहा था कि भारत आये तो राम को लिवाने थे लेकिन अंततः उन्होंने राम से ऐसा नहीं कहा।  क्यों कि  यदि भरत  ऐसा कह देते तो भगवान्  राम उस भारत-धर्म (भरत निर्दिष्ट धर्म का )  का अपना सौभाग्य मानकर पालन करते और फिर राम-चरित अधूरा रह जाता। आपने आगे बताया था कि इसीलिये तुलसीदास जी ने कहा है कि भरत-चरित अपार है जिसका पार मुनि वशिष्ठ एवं जनकादि  की बुद्धि भी नहीं ले पाती। इसीलिये शायद आपने कहा था कि राम चरित तो  भरत चरित की नींव पर टिका हुआ है। इस दृष्टि से भरत के वाक्य तो सिद्धांत ही होते हैं। इसलिए  इन पर गंभीरता से  विचार करना आवश्यक है :

ज्ञान एवं कर्म बिना राम के सिद्ध नहीं होते  (ऐसा  भरत पहले ही  कह चुके हैं ).और यहाँ बताते हैं कि  सेवा में ज्ञान एवं कर्म का समावेश होता है ।  इन दोनों की संगती बिठा कर देखें तो   भरत जी के अनुसार सेवा का स्वरुप क्या ठहरा ? भारत जी के अनुसार सेवा का स्वरुप है राम , ज्ञान एवं कर्म। सेवा-धर्म में राम , ज्ञान एवं कर्म तीनों का समावेश होता है।  इस दृष्टि से भरत जी के लिए सेवा एक मिशन है अर्थात सेवा-धर्म ।  आपने जो मिशन (क्रिएटिव मिशन कहें अथवा मुक्त माइंड मिशन, इन ) का जो स्वरुप हमें बताया बार बार बताया  है उसमें भी राम , ज्ञान एवं कर्म इन तीनों का ही समावेश है।  अतः मेरी दृष्टि से जो भरत जी का सेवा-धर्म है वह आपके शब्दों में मिशन-धर्म कहा जा सकता है।  सेवा के इस गूढ़ रहस्य को सुलझाने से मुझे हर्ष होता है।  अतः इन दोनों चोपाई में सेवा के स्थान पर मिशन भी प्रयुक्त किया जा सकता है।  

आज मुझे आपकी वह बात समझ में आयी है कि किस-तरह रघुकुल (राम, भरत आदि ) का जीवन लौकिक होते हुए भी मिशन (सेवा-धर्म) की दृष्टि से अलौकिक भी था।  सेवा धर्म में रत हुए का जीवन लौकिक एवं अलौकिन दोनों ही होता है।  यही सेवा-धर्म  की अर्थात मिशन-धर्म की महिमा है।
कृपा अनुग्रहु अंगु अघाइ। कीन्ही कृपानिधि सब अधिकाई।  
राखा मोर दुलार गोसाईं। अपनें सील सुभायँ भलाईं।।

कृपानिधान ने मुझ पर साङ्गोपाङ्ग भरपेट कृपा और अनुग्रह आदि सब अधिकता से ही किये हैं अर्थात मुझे आपकी कृपा एवं अनुग्रह खूब भरपेट मिले हैं ।  हे गोसाईं ! हे नाथ।  आपने अपने शील, स्वभाव और हित करने वाली ज्ञान-दृष्टि से मेरा दुलार सदा ही रखा है। यहाँ‘नाथ / गुसाईं ’  के स्वाभाव या कृपा  का रहस्य छिपा है।  स्वामी के स्वभाव के दो पहलूँ हैं : १. हितकारी या भलाई करने वाली दृष्टि २. शीलता अथवा क्षमा-शीलता।   उनकी हित या भलाई करने की दृष्टि सेवक के दोषों को उजागर करती है तथा उनकी शीलता क्षमा प्रदान करती है।  इन दोनों से ही सेवक (क्रिएटिव मिशन की भाषा में स्ट्राइवर या प्रयासक) का खूब  विकास होता है। मेरे कृपालु नाथ, दोषों को उजागर तो करते हैं लेकिन उन्हें क्षमाशील होने से मन में नहीं रखते।  

इस चोपाई से मुझे मानव सेवा संघ की प्रार्थना याद आती है जिसे मैंने अनगिनत-बार क्रिएटिव मिशन के सत्संग में दुहराया है। आज मुझे ऐसा लगता है कि  स्वामी शरणानन्द जी महाराज को उस प्रार्थना की प्रेरणा  भरत-प्रसंग से ही प्राप्त हुई  होगी :
हे मेरे नाथ , आप अपनी सर्व-समर्थ, पतित पावनी, अहेतुकी …. …आदि आदि


सुहृद सुजान सुसाहिबहि , बहुत कहिब बड़ि खोरि।  
आयसु देइअ देव अब , सबइ सुधारी मोरि ।।

ऐसे नेक साहिब या अग्र-जन जो कि सुहृद हैं, जो  कि बुद्धिमान हैं तथा जो श्रेष्ठ हैं।  ऐसे अग्र-जनों ( बड़ों ) से बहुत कहना बड़ा अपराध है (कोई छोटाअपराध नहीं है अपितु बड़ा अपराध है ) ।  इसलिए,हे देव! अब मुझे आज्ञा दीजिये कि में आपके बताये हुए रास्ते पर आगे बढूँ। में किन शब्दों में आपकी कृतज्ञता को व्यक्त करूँ  आपने मेरी सभी बात सब तरह से  सुधार दी हैं।  

........................................................................


जब कभी मन में कुछ संशय उठते हैं तो सदा मानस से उनका निवारण हो जाता है और मानस से मेरा परिचय ही आपने करवाया है! मानस को भारतीय समाज शास्त्र की निधि एवं स्रोत के रूप में भी देखा जा सकता है। व्यक्तिगत, परिवार-गत एवं सामाजिक जीवन की कठिन से भी कठिन एवं सूक्ष्म से भी सूक्ष्म समस्याओं का समाधान मानस  में मिल जाता है. मेरा मानस, वेदांत  एवं मानव सेवा संघ से परिचय करवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप के सिवा और आपके जैसा मेरा कोई शुभ-चिंतक एवं भला चाहने वाला नहीं है ।  मेरे जीवन में और किसी का कोई महत्व भी  नहीं है । आपके द्वारा निर्णीत पथ पर अग्रसर होने में ही लाभ है अतः आप जैसा कहेंगे में वैसा ही करुँगी।  
   
आप बिल्कुल सही कहते हैं। हमें प्रेम व उद्देश्य से प्रेरित होना चाहिए न कि स्वार्थ,  अहंकार से । क्रिएटिव मिशन की इस शिक्षा से मैं पूर्णतया सहमत हूँ कि ‘मानव जीवन में अहंकार (ईगो), भय व वैमनस्य का कोई स्थान नहीं’ । भय एवं वैमनस्य तो मुझे पहले भी नहीं था किन्तु अब शनै शनै इन दोनों के मूल ‘ईगो ‘ कभी नष्ट प्राय हो गया है ।  

मैं कुछ भी कहूं दूँ या करूँ किन्तु आपके व आपके-मिशन के प्रति मेरी श्रद्धा अटूट है… निरंतर है व किसी भी  अभिव्यक्ति से परे है।



Tuesday, 18 December 2012

A few set the trends and the rest get maddened after them

A few rise above degrees and certificates and make endeavours alone their identity, the rest stake their life for certificates, degrees and pattings from the system!!! 


Steve Jobs, founder of Apple delivers a speech in a university convocation. Watch and Enjoy!!! Steve is the man behind PCs, a revolution that made computers a personal asset. Bill Gates did his Master's apprentice in Apple and used the code to come up with OS Windows. An enlightened brain ignites a lot of creativity around. Windows derived it's inspirations from Mac. And today what is Google doing??? Trying to repeat the same window's game on the Internet!!! Isn't it?
 
Yes! Very true, the source of inspiration are very few and limited in this world. Therefore. Swami Vivekananda said this world is nothing but a story of a handful of brave dreamers and thinkers. What about the rest? Rest form a confused crowd running after trends, news and views!!!

Wednesday, 8 August 2012

Is Ram Dev the only hope left for India against Corruption?


All of you will be glad to know that Udbodh (Creative Mission) participated in Anna Hazare's fast from July 25 at Jantar Mantar - thanks to Raghavendra and his team. Creative Mission displayed its thoughts and ideas through posters and boards. Creative Mission is also committed to participate in  Ram Dev's crusade at Ram Lila Maidan starting from Aug 9, 12. 

However, Creative Mission i.e. Udbodh is not in favor of the political party move of Team Anna. The movement was  not mature enough to step into the dirty quagmire of politics. Udbodh firmly believes that working at grass root levels and sacrifices are the only ways to intensify the fire of a movement. Leaders of a movement should not change their course based on failures, defeats / victories or pains and gains: (Sukhe Dukhe same-kritwa, laabh alaabhau jaya jayau,.... Gita). Despite this, Udbodh sincerely wishes that Arvind Kejriwal and his team succeeds in providing a clean political alternative.

Udbodh has always wished that the efforts against corruption by both Swami Ram Dev and Anna must go united. Therefore, Udbodh welcomes Anna Hazare's step of disbanding Team Anna. It is high time Sardar-Patelian Swami Ram Dev and Gandhian Anna came together to fight for the Cause. The country demands that.

Swami Ramdev's efforts and endeavors have always been broad based. He has been continuously working at grass root levels. It is his efforts and years of hard labor that have transpired into a movement like 'India against Corruption'. Undeterred by hardships and failures, he has always moved forward and India expects him to keep up the same spirit. In the absence of Team-Anna, he must include even the Jan Lokpal and issues earlier raised by Team Anna. 

Through this Mukt Mind blog,  would like to convey to him that India today stands for a true movement and it is fed up of the false promises of political parties and politicians. He must not turn his movement political in the near future. He is the hope of billions today and the youth of India are ready to give any sacrifice for a second freedom fight.

All of us must physically, mentally and emotionally support his movement. 

 सर फरोशी की तमन्ना अब  हमारे  दिल में  है !
देखना है  जोर  कितना, बाजुए कातिल में है !!!
    


Tuesday, 27 March 2012

भाग मत !! तू कर प्रयास !!! Don't run away ! Never Give Up !!!

The truest, selfless and the one living up for the greater causes of life (सत्य  एवं  ज्ञान  ही हैं लक्ष्य) , do face invincible challenges and grave circumstances, which seem to shake their faith and belief in the truthful principles. Then...they sing the poems below. They never give up the broad goal and mission of their life:

असफलता घेरे जब , मार्ग हों अवरुद्ध !
(Fraught with failures and devoid of any path)
पास न हो धन तेरे, और कार हों अपार !!
(No money but a lot of works to accomplish)
तो  भाग मत ! भाग मत ! तू कर प्रयास !!!
(Give up not, never give up, just make efforts !)
कर प्रयास ! तू भाग मत !!!
हार में ही जीत है , रात में ही दिन ,
 (See in failure the victory, in night the day)
निकलेगा सूरज एक दिन, दूर क्षितिज पार !!!
(For sure, the sun will arise... away on the horizon)
भाग  मत, तू कर प्रयास......Never give Up, Just make efforts...
पीड़ा ही सुख है !!! सुख ही है पीड़ा !
(Agony becomes happiness, and happiness becomes pain)
सुख ही है पीड़ा, पीड़ा ही है सुख !!! 
(for strivers failures, success, joy and pain loose their usual meanings)
हार ही जीत है , जीत ही है हार !!!
(Fialure becomes victory and victories are failures)
भाग मत, तू कर प्रयास....
Never give up oh striver but make efforts.....

Father of Vishnu (vishnu was later known as Chaanakya / Kautilya) was Chanak, who died after leaving the following words for his son to live up : भाग मत , कर प्रयास !!! ...
It shows that a true leader and visinary can not limit himself in individual and family cocoons. सच्चा नायक कभी भी परिवार, धन तथा निजी व पारिवारिक सुख में आबद्ध नहीं हो सकता !  वो अपने परिवार व बच्चों को भी सिखाते हैं  -
 जब हम अपनी पीड़ा सहन करते हैं तो हमारा बल बढ़ता है । लेकिन जब हम दूसरों की पीढा सहन करते हैं तो हमारा आत्म बल बढ़ता है !

This episode of serial chandragupta maurya is not full of action but is very valuable. Chanakya lost all his confidence after the defeat, after reaching so close to his goal. Then the above words from his father's poem sung by Chandragupta made him revive his confidence. It reminds me of a few lines of poem, which my father used to utter to us:-

फूलों की माला में आगे !
 (Forward in receiving garlands)
शूलों  की माला से भागे !!
 (you run away from thorns and dificulties)
सह न सकोगे छाले ?
(What ?) you can not even tolerate blisters ???)
राही !!!! तुम कैसे मतवाले ???
 ( oh traveller, then, what kind of a striver or companion you are???)
राही !!!! तुम कैसे मतवाले ???

The other things to learn from this episode are:
  • सच्चा नायक कभी भी अपनी त्रुटियों  व असफलताओं की स्वीकृति से से मुख नहीं मोड़ सकता ! True captain never hesitates in accepting his errors and failures.
  • सच्चा नायक कभी भी अपनी ज़िम्मेदारी उनके प्रति जिन्होने उस पर विश्वास कर अपना सब कुछ उस के एक इशारे पर अर्पण किया है, विमुख नहीं हो सकता ! True captain is always aware of his reponsibilities especially towards his followers who put in his all belief in him.
  • नायक कभी भी, अपने लक्ष्य से विमुख नहीं होता ! छोटी उपलब्धियां उसे संतुष्ट नहीं कर सकतीं ! संपूर्ण लक्ष्य मात्र समग्र लक्ष्य ही उसके जीवन का एक मात्र अर्थ बन जाता है ! 'No partial achievements but his Goal in toto' can only make him happy.
Do watch this episode again. here is the link:


Let's conclude it with song by Sniti
Ye hosla kaise jhuke, ye arzoo kaise ruke


happy reading and watching
A striver





    Thursday, 8 March 2012

    Heart and voice of Indian Music: Sniti Mishra

    भारतीय संगीत की हृदय एवं आवाज़ : स्निति मिश्रा
    Some people are totally out of the world, divine and are here for a divine purpose. 
    Oh! They think I am still alive unaware of the fact that now only this body walks on this earth, my spirit has been taken out by some divine voices .
    [कुछ लोग अवतार-वत, दिव्य प्रेरणा से प्रेरित दिव्या कार्य के लिए ही धरापर आते हैं ! कुछ लोग संसार से बिलकुल ही भिन्न होते हैं !
    वो सोचते हैं  मैं अभी  भी जिंदा हूँ, लेकिन इस बात से बेख़बर, कि अब तो हाड मांस का पुतला ही धरती पर घूमता  है अतम तो कब की उस दिव्यता मैं ही विलीन हो चुकी है !  ] 



    Yes I hoped after the onset of these two versatile singers, Hemant and Sniti, that they will have an impact to reform the bollywood approach to music. But nothing seems to happen. As Govt and politicians brazenly absorbed, ignored and ridiculed the efforts of Anna and Ramdeo (efforts to make india free of corruption and black money); the Bollywood also happily absorbed, ignored and foiled the attempts(of (Sniti and Hemant) to reform its music. Neta (politicians) and Abhineta (entertainers)  both take the popular chrord of the common person the former for votes and the latter for the money. Anyway that can not prevent me from doing my bit and pie i.e. to live up the same thru this blog:  [हाँ , मैंने सोचा था कि स्निती एवं हेमंत के ये प्रयास बॉलीवुड में कुछ रंग लायेंगे लेकिन कुछ होता नहीं दिखता ! जसे कि सरकार व राजनेता अन्ना व राम्देओ के भ्रष्टाचार तथा कला धन मुक्त भारत अभी तक के के प्रयासों कोबड़ी आसानी व बेशर्मी के साथ पी गए उसी तरह बॉलीवुड भी इन दो गायांकों के द्वारा प्रस्तुत आशा को हज़म करता दिखाई दे रहा है ! नेता (राजनैतिक) तथा अभिनेता  ( मनोरंजक) में से एक (नेता) आम आदमी के दुःख दर्द व विकास पर नहीं अपितु वोट पर नज़र रखकर निर्णय लेते हैं व दुसरे (अभिनेता) उसी आमदमी के अज्ञान व दुःख को ही मनोरंजन का मुद्दा बना कर उसे थोड़ी देर ३ घंटे मनोरंजन के सम्मोहन से उसकी बची हुई जेब भी काट लेते हैं  ! खैर ये सब मुझे नहीं रोक सकता उसी राह पर आगे बढ़ने से ! होली के अवसर पर आओ गएँ स्निती के साथ ये होसला अब कैसे झुके ये आरज़ू अब कैसे रुके ....... ]

    Some more links 


    //ai heratey ashiki jaga mat... peron se zamee zameen laga mat///


    ///prem jaal fans gai mein to ...duet 



     



    The heart and voice of Indian Music: Hemant Brijwasi

    भारतीय संगीत का हृदय एवं आवाज़ : हेमंत ब्रिजवासी 
    (Some people are totally out of the world, divine and are here only for a divine purpose)

    We all love music. Like other fields, - science, math, medicines, and arts -,  the Indian ancient brains/hearts have dwelt deep in the field of music as well, which goes beyond the ordinary reaches. Every music is thrilling and refreshing be it folk, filmy, pop, rock, simple, classical - whatever. The beats, rhythms and the octave (seven notes)  always initiate goose-bumps in the human heart. The specialty of Indian classical is that it directly opens the doors to soul, everlasting bliss, love and the truth. If you have never been drawn into meditation and have got established in the true self by any piece of music then I'll say you have totally missed the power of music. [मानव हृदय हमेशा से ही संगीत, स्वर व ढोलक की थाप पर थिरकता आया है ! कैसा भी संगीत हो - लोक गीत , पूर्व या पश्चिम या आदिवासी, संगीत सभी ताज़गी वर्धक होता है ! अन्य क्षेत्रों, यथा - विज्ञान, गणित, खगोल, कला आदि की तरह ही - , भारतीय प्राचीन मष्तिष्क एवं हृदय ने संगीत के क्षेत्र में भी गहराई व कीर्ति मान स्थापित किये हैं जो कि साधारण पहुँच के बाहर हैं ! भारतीय शास्त्रीय संगीत, आत्मा, कभी न मिटने वाले आनंद, प्रेम व सत्य के द्वार खोल देता है ! यदि आप किसी संगीत के माध्यम से द्यांस्थ या सवा में स्थापित नहीं हुए हैं तो में कहूँगा आपने संगीत की शक्ति को अभी जाना ही नहीं है !] 

    Though there have been a lot of wonderful singers but barring a few efforts (movies), bollywood could never satisfy my thirst of music. I always wondered  why despite the great inheritance and tradition of Indian music, bollywood is so superficial in its approach to it. One day I happened to listen the same songs sung by a kid Hemant Brijwasi. I was surprised that he was magically transforming every filmy song into music bombs. It is because of this boy that I started watching saregamapa. You yourself can listen and feel the difference in the links below. Then, after a few years, I happened to listen another such sparkling, sacred and out of the world classical voice. Yes a young female Sniti Mishra, who was well trained in India classical, with her all originality, demonstrated that all the rubbish we have been listening to can be greatly enhanced with the depth and touch of classical.  'Divinity' is what these two singers brought to every piece of music they touched on their way. I salute their efforts and I salute to the kind of training they have got. Wish a day when bollywood and its audience at large will accept nothing less than this. I am so happy to present their songs here on the eve of holi:

      
    Some more links : 
    http://www.youtube.com/watch?v=xyrKLNeBNo8 // charakha wala ... mere dil bich uthadi hai hook
    http://www.youtube.com/watch?v=lthbNIbZNJA // is shaane karm kaa kya kahana

    http://www.youtube.com/watch?v=09VwUo2ii9I // naache man mora ..............best



    Tuesday, 21 February 2012

    Links to Serial ChandraGupta Maurya: A must watch


    Chandragupta Maurya and Chankya are real historical figures who successfully accomplished an almost impossible mission of uniting a great part of the globe. 


    They are not fictitious characters like Harry Potter or chandraKanta. They were ordinary people from among the public, in flesh and blood, who dared to challenge the monopolies of selfish kings and dictators. At every moment they embraced death to make the impossible very much possible. There is no parallel example in history of anyone succeeding to make an ordinary kid an emperor just at the age of 19 years!!! ChandraGupta renounced the emperor throne at the age of 42 years!!! He won the hearts of innumerable men, women, princess across the globe but stayed firm on his goal till he breathed his last breath after living another 30-35 years as a monk. 
    [चन्द्रगुप्त मौर्या एवं चाणक्य, हेर्री पॉटर व चंद्रकांता की तरह कोई काल्पनिक कथा नहीं है ! वो ऐतिहासिक व वास्तविक रक्त, मांस, हड्डी व मष्तिष्क के वो पुतले हैं जिन्होंने असंभव सपनों को इस धरा पर साकार किया है ! दो साधारण व्यक्तियों ने स्वार्थी  नरेशों व तानाशाहों को न केवल ललकारा अपितु अपदस्थ किया ! जीवन के हर चरण पर जिन्हों ने मृत्यु को गले लगाया किन्तु अपने अखंड भारत  के लक्ष्य से हटाना नहीं सीखा ! इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी शिक्षक ने  १९ साल का एक दस्यु पुत्र सम्राट बना दिया हो ! ४२ वर्ष कि आयु में चन्द्रगुप्त ने संन्यास ले लिया !! अपने जीवन काल में चन्द्रगुप्त ने अपने आचार्य सहित अनेक नर नारी व राजकुमारियों के हृदय को जीता किन्तु गुरु प्रदर्शित मार्ग से वह अंतिम स्वांस तक नहीं हटा. अपनी आयु के आधे भाग को एक सन्यासी की  तरह जीते हुए लगभग ७५ वर्ष की आयु में अंतिम स्वांस ली !]

     To catch up the story so far. You can start from episode 73 Nov 18:.


    This unique historical endeavor must be watched by every one on  Imagine TV, which is doing good survey. Youth must watch it and teens must watch it. Parents must inspire their kids to watch it.Boys girls and teens all must watch it. 






    The real life of real life heroes (not the screen heroes) must go beyond academics, beyond naukari (jobs) and Chhokari (read spouses). 
     [ इस वास्तविक जीवन के नायक को तथा इस अद्वितीय क्रान्ति को सभी को देखना चाहिए ! युवक, युवती , किशोर , बच्चे सब को ! माँ बाप प्रेरित करें अपने बच्चों को ! 
    सच्चे जीवन नायकों को विद्यालयी शिक्षा, नौकरी, जीवनसाथी  व संतान तक ही सीमित नहीं होना चाहिए !  


    ::::::::::::Links to Episodes given below: or click to know more about this duo:::::::::::::::::
    Fast Links to some previous and next episodes are as follows.  
    Other Links given serially are:

    http://www.youtube.com/watch?feature=player_detailpage&v=6A3A46FD3Hs // 82 dec 17 princess back to patiliputra...







    http://www.youtube.com/watch?feature=player_detailpage&v=mFb4j3uBFGY // 94


    Happy Watching,
    A striver

    Monday, 20 February 2012

    The greatest duo this world has ever produced: Chanakya and Chandu

    ऐतिहासिक अद्वितीय जोड़ा : चाणक्य एवं चन्द्रगुप्त 
    When two persons synchronize their goal and endeavors in toto , miracles do happen. Think of duos like Chanakya & Chandragupta, Pluto & Alexander, RamKrishna & Vivekanand, Krishna & Arjun, Ram & Hanuman etc. In all couplets, the former had ignited, empowered and directed the energy of the latter with an impact which is beyond the reaches of normal humans. Equally true is that the latter दीद absorb the mission of the former so perfectly that even identical genes may fail to achieve such an inheritance. This inheritance of mission, goals, truth and principles defies the genetic science. Quantum entangling perhaps may explain this phenomenon. 
    [जब दो व्यक्ति अपने लक्ष्य, सोच , प्रयास व जीवन को पूर्णतः समायोजित करलेते हैं तो चमत्कार घटित होते हैं ! कल्पना करो दुनिया के प्रसिध्द्ध जोड़ों की - चाणक्य व चंदू , प्लूटो व सिकन्दर, रामकृष्ण परमहंस व विवेकानंद , कृष्ण व अर्जुन , राम व हनुमान , समर्थ रामदास व शिवाजी ! इन सबमें जिनका नाम पहले है उन्हों ने दुसरे को प्रेरित, बोधित व चिति युक्त (निर्देशित ऊर्जा वाला ) बनाया है ! या ऐसा कहैं कि पीछे नाम वालों ने अपने पूर्व पुरुष के mission , विचार, ज्ञान , व लक्ष्य को इस हद तक आत्मसात किया है कि सादृश्य genes भी ऐसा समायोजन नहीं करा सकते ! यह अनुगमन वंश-विज्ञान का अपवाद है ! शायद quatum entanglement  ऐसी संभावनाओं पर प्रकाश डाल सकता है ! ]

    एस, the perfect inheritance  or the perfect resonance is what has transpired between the two. There is NO meaning in a relationship if such a resonance does not happen between two persons.[ मुझे नहीं लगता दो व्यक्तियों के सम्बन्ध का कोई अर्थ है जब तक कि ऐसा resonance ऐसा समायोजन एवं एकत्व उनके जीवन में घटित न हो ] Chanakya is one of the greatest thinker, politician, economist, teacher and selfless person this world has ever witnessed. Chandragupta Maurya is one of the fastest and greatest king and founder of a great dynasty. Their endeavors and accomplishments both are unique in history. Can you think of two ordinary people from among the public can even imagine to punish and uproot the selfish kings, emperors and dictators??? But  Chankya and Chandu not only dreamt the same but successfully achieved it. Beware, this is only one aspect of their mission. Unlike others their efforts re not motivated by the greed or selfish political  gains. The postitive aspect of their mission was Akhand Bharat  - a kingdom free of corruption, false hood, dictatorship, exploitation and capable to fight the negative  and foreign disturbacnes so that science and philosophy can prosper in the peaceful environment. [ क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि साधारण प्रजा के दो नागरिक स्वार्थी राजा, पदाशिकारी, स्वेच्छाचारी सम्राटों व राष्ट्र अद्यक्ष को दण्डित व अपदस्थ करने कि सोचें ? चंदू व चाणक्य ने न केवल इस सपने को देखा और जिया; अपितु सफलता पूर्वक इसे परिणाम दिया है !!!! उनकी क्रान्ति स्वार्थी महत्वाकांक्षा से प्रेरित नहीं थी । लक्ष्य था अखंड, भष्टाचार रहित, शोषण रहित, ठगी बेईम्मानी रहित , समर्थ भारत का निर्माण जहाँ विदेशी नकारात्मक शक्तियां, शान्ति भंग कर, हमारी ज्ञान, विज्ञान व दर्शन आदि प्रगति में बाधा न बनें

     The achievements of this duo go far more than Pluto and Alexander. See the vast kingdom of Chandragupta which he attained just at the age of 20 years starting from scratch!!!! Whole India, bangladesh, nepal, aghganistan, hindu kush, part of verma and gulf formed his empire!!! Greek king Celucus offered him large part of their kingdom and daughter in his honor!! This happened in 300 bc when Chandu was in his twenties. After seeing the map of his empire only a fool will say that only british rule brought India under one reign!!! 
    [ इनकी प्राप्तियां प्लूटो व सिकंदर से भी आगे जाती हैं . नक़्शे में चन्द्रगुप्त  का विशाल साम्राज्य दर्शाया है , समस्त भारत , अफगानिस्तान, पाक, नेपाल बंगलादेश, हिन्दू कुश , वर्मा व खाड़ी के हिस्से . ग्रीक राजा सेलुकुस ने अपने कई राज्य व ग्रीक राजकुमारी को चन्द्रगुप्त को भीत में दिया था . यह सब चंदू ने ३०० बी.c  के आसपास हासिल किया . अखंड भारत की इन सीमाओं को देखने के बाद - जो की चाणक्य व चंदू ने स्वयं इस ग्लोबे पर खींची थी  - कोई मुर्ख ही ऐसा कहेगा कि भारत अंग्रेजों से पहले एक राष्ट्र नहीं था !!! ]





    Friday, 3 February 2012

    Tuesday, 6 December 2011

    Think Differently: Be Crazy, Rebellious and Genius !!!

    Steve Jobs, CEO of Apple, visionary of MAC, iPod, iPhone and iPad, thought differently, was rebellious, intolerant and crazy as well.

    Few know this great techi was a college drop out. Pure Vegetarian. Fond of breaking traffic rules. Died of cancer. Never identified himself as a christian. During the early days of Apple used to walk seven miles for his weekly good meal to Hare Krishna Temple. Was influenced with Hare Rama ! Hare Krishna! movement and became Veg. Read these anecdotes...जोब्स ने हाई स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी . शुद्ध शाकाहारी ! हरे राम हरे कृष्ण मंदिर में सात मील चलकर खाना खाने जाता था.  कैंसर से ग्रसित जीवन में भी अप्रत्याशित उपलब्धियां  ! कुछ संस्मरण ...

    He was born to a bachelor college girl, unplanned and unwanted. (एक कॉलेज लड़की के अनिच्छित गर्भ से जन्मा 1955 )
    A worker class couple who were barely  HighSchool pass adopted him. Biological mother took an oath that they will send him to college. (एक श्रमिक माँ बाप ने पाला पोशा ). Adopted parents did send him to college betting their hardly earned money. But Jobs dropped college after the very first semester seeing the financial limitation of his adopted parents.  (बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी )

    Started Apple with his Engineer friend after selling his car and friend sold his scientific calculator. Apple was started in Jobs' Garage. Compay was named after his favorite fruit Apple. (अपनी गरगे में अपनी कार बेचकर Apple co शुरू की )
    Job said his fascination with beauty helped him design great Apple products. (सुन्दरता का शौक अच्छे व सुन्दर यन्त्र बनाने में तबदील हो गया )

    People say he was a high-strung workaholic, motivated others with his enthusiasm, had a "reality distortion field," passionate about technology, a micromanager, arrogant and intolerant; can exude a Zen-like calm. (अति परिश्रमी , उत्साही, तकनीकी का पुजारी , गर्भीला , असहनशील व्यक्तित्व ! कार्य करते समय ऋषियों जैसा कन्द्रित व एकाकी )

    He was fond of breaking the traffic rules s well. Known to park hi car in handicapped space to save time.वह यातायात के नियम तोड़ने का भी शौक़ीन | इमारत के पास विकलांगों की जगह पर कार पार्क करना ताकि समय बचे. 
    Wears jeans, usually with a black turtleneck (to avoid neck tie and save time) and running shoes. 
    He used receive one dollar as salary from Appulse, just to be on the health plan. He died of cancer.